विद्या विवेक और अभ्यास
मिट्टी को अधिक उपजाऊ बनाने के लिए क्या करें? मिट्टी को लगातार मुर्दा क्या बनाता है? खेती में खर्च और मेहनत कैसे घटाया जाये? सेहत की रक्षा करते हुए कैसे बेहतर उपज और आमदनी प्राप्त करें? क्या यह सब एक साथ संभव है?
आइये, एक बेहतरीन और सफल प्रैक्टिकल मॉडल पर बात करें, जो ऑर्गनिक खेती से भी आगे है। इसे दुनिया और भारत में अच्छी तरह आजमाया जा चुका है। इसकी आत्मा में मिट्टी की उपजाऊ क्षमता है। इस कोर्स में हम मिट्टी की उर्वरा शक्ति के विज्ञान की चर्चा करेंगे, जो कुदरत के नियमों से ही निर्धारित होती है। कोर्स में वक्ता तीन बहुत सीनियर और अनुभवी व्यक्ति हैं । कोर्स पूरा करने पर सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा।
Rs. 90/- Only